पंजाब में 10वीं कक्षा का रिजल्ट कल: सुबह साढ़े 11 बजे वेबसाइट पर होगा अपलोड; 12वीं के टॉपरों को 51-51 हजार मिलेंगे

Punjab

चंडीगढ़5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) द्वारा 26 मई को 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। शिक्षा बोर्ड द्वारा सुबह साढ़े 11 बजे ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर रिजल्ट अपलोड किया जाएगा। इससे स्टूडेंट और उनके अभिभावकों को रिजल्ट देखने में आसानी होगी।

12वीं कक्षा की टॉपर स्टूडेंट।

12वीं कक्षा की टॉपर स्टूडेंट।

गौरतलब है कि PSEB द्वारा बीती 24 मई को 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए गए हैं। 12वीं कक्षा में मानसा के एक निजी स्कूल की छात्रा सुजान कौर 100 फीसदी अंक के साथ राज्य की टॉपर बनी। वहीं 99.60 अंकों के साथ स्टूडेंट श्रेया सिंगला दूसरे स्थान पर और 99.40 अंक लेकर नवप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

CM भगवंत मान द्वारा टॉपर स्टूडेंट्स को 51-51 हजार रुपए की इनामी राशि संबंधी ट्वीट।

CM भगवंत मान द्वारा टॉपर स्टूडेंट्स को 51-51 हजार रुपए की इनामी राशि संबंधी ट्वीट।

CM मान देंगे 51-51 हजार रुपए सम्मान राशि
CM भगवंत मान ने 12वीं कक्षा की तीनों टॉपर स्टूडेंट सुजान कौर, श्रेया सिंगला और नवप्रीत कौर को बधाई दी है। साथ ही अपने वादे के अनुसार तीनों टॉपर स्टूडेंट को 51-51 हजार रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा। CM मान ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है।

पंजाब का कुल रिजल्ट 92.47 प्रतिशत
पंजाब का कुल रिजल्ट 92.47 प्रतिशत रहा है। परिणाम के अनुसार 3637 स्टूडेंट फेल हुए हैं, जबकि 18569 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई है। लड़कियों का पास प्रतिशत 95.47 है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 90.14 है। सबसे अधिक स्टूडेंट साइंस विषय में पास हुए, जिसका पास प्रतिशत 98.68 है। 12वीं की परीक्षाएं मार्च महीने में आयोजित की गई थी।

96.91 पास प्रतिशत लेकर गुरदासपुर रहा आगे
96.91 पास प्रतिशत के साथ जिला गुरदासपुर सबसे आगे रहा। स्टूडेंट और उनके अभिभावक दिन भर वेबसाइट pseb.ac.in पर रिजल्ट देखने में जुटे रहे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *