- Hindi News
- Local
- Punjab
- Punjab Government Mission Employment Provide Job Young Boys Girls Punjab; Chief Minister Bhagwant Mann Give Appointment Letters Government Jobs 249 Candidates Today Municipal Bhawan Chandigarh
चंडीगढ़26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान द्वारा नवनियुक्त कर्मचारी को नियुक्ति पत्र देते की फाइल फोटो।
पंजाब सरकार मिशन रोजगार के मद्देनजर राज्य के युवा लड़के-लड़कियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है। इस दिशा में मुख्यमंत्री भगवंत मान आज भी 249 उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र देंगे। यह प्रोग्राम चंडीगढ़ स्थित म्यूनिसिपल भवन में आयोजित होगा।
मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब के करीब 35 हजार युवाओं को नौकरी देने का दावा कर चुके हैं। बीते करीब डेढ़ साल में पंजाब सरकार विभिन्न सरकारी विभागों के विभिन्न पदों पर भर्ती कर चुकी है। इसके अलावा आगामी वर्षों के लिए भी पुलिस विभाग समेत नई सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) समेत अन्य विभागों में भर्ती करने का ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री हर बार यह ऐलान करते हैं कि राज्य का खजाना भरा हुआ है और राज्य सरकार इस प्रयास में है कि पंजाबी युवाओं को प्रदेश में ही नौकरी मुहैया कराई जा सके।
पहले पंजाब इन्वेस्ट और अब पंजाब टूरिज्म समिट
पंजाब के औद्योगिक क्षेत्र और राज्य में निवेश के लिए पंजाब सरकार डेढ़ साल में एक बड़ा पंजाब इन्वेस्ट समिट आयोजित कर चुकी है। वहीं बीती 11 सितंबर से तीन दिवसीय पंजाब टूरिज्म समिट एवं ट्रैवल मार्ट चल रहा है। दोनों समिट का मकसद पंजाब में उद्योगों को बढ़ावा देना और युवाओं के लिए रोजगार लाना है। इसके लिए पंजाब सरकार ने टूरिज्म पॉलिसी समेत अन्य कई नीति बनाई हैं। इस आधार पर मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान ने युवा पंजाबी लड़के-लड़कियों को नौकरियां उपलब्ध कराने का दावा किया है।
मोहाली में थीम पार्क एवं वाटर स्पोर्ट्स
वंडरला ग्रुप मोहाली में 500 करोड़ रुपए का निवेश कर थीम पार्क एवं वाटर स्पोर्ट्स स्थापित कर सकता है। मोहाली के इस थीम पार्क एवं वाटर स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट समेत अन्य कई प्रोजेक्ट को पंजाब सरकार से जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। वंडरला ग्रुप के अलावा क्लब महिंद्रा भी मोहाली या आसपास बेहतर जगह की तलाश में है।
Source link