- Hindi News
- Local
- Punjab
- Punjab Assembly Speaker Kultar Singh Sandhwan Met Union Road Transport Highways Minister Nitin Gadkari Today; Sandhwan Raised Issue Road Accidents Village Tehna Kotkapura Punjab
चंडीगढ़एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी से मुलाकात करते पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां।
पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान संधवां ने पंजाब संबंधी सड़कों पर होने वाली जानलेवा दुर्घटनाओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने विशेष तौर पर कोटकपूरा के गांव टहणा की सड़क दुर्घटनाओं पर बातचीत की।
पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से टहणा में हो रही जानलेवा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम कर कीमती जिंदगियां बचाने पर बात की। इसके लिए उन्होंने घटनास्थल पर अंडर ब्रिज बनाने की मांग की। इस अंडरब्रिज से ट्रैफिक समस्या के हल के साथ सड़क हादसों से बचाव में मदद मिलने की बात कही।

केंद्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात करते पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार संधवां
केंद्रीय मंत्री ने मांग पर विचार का भरोसा दिया
विधानसभा अध्यक्ष संधवां ने कहा कि फरीदकोट और आसपास से आवाजाही करने वाले भारी वाहनों के कारण हादसे होने का खतरा बना रहता है। इस पर केंद्रीय मंत्री ने उन्हें गांव टहणा के करीब अंडरब्रिज बनवाने की मांग पर विचार करने का भरोसा दिया है। उन्होंने इस संबंध में लिखित मंजूरी जल्द जारी करने की बात कही।
पंजाब में एक दर्जन टोल बंद
विधानसभा अध्यक्ष संधवां ने केंद्रीय मंत्री को पंजाब सरकार द्वारा करीब एक दर्जन सड़कों को टोल मुक्त करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे रोजाना लोगों को हजारों रुपए की बचत हो रही है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री के साथ पंजाब की अन्य सड़क परियोजनाओं पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की।
Source link