गया7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बोधगया स्थित विश्वविख्यात महाबोधी मंदिर से महज 100 मीटर की दूरी पर एक महिला की जान चली गई। महिला की मौत की वजह दौड़ कर सड़क क्रॉस करने वक्त गिरने से बताई जा रही है। महिला पचास रुपए लेने के लिए दौड़ कर सड़क क्रॉस कर रही थी। लंबे समय तक महिला की लाश सड़क पर पड़ी रही। पुलिस के पहुंचने के बाद ही शाम के वक्त शव को हटाया जा सका।

जांच के लिए पहुंची पुलिस
दानदाता भिखारियों के बीच पचास पचास रुपए बांट रहे थे
Source link