- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Son Pointed Pistol At Step Mother In Patna. Came Home Drunk, Sister Called The Police; Accused Arrested
पटना44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और बरामद कट्टा-गोली।
पटना के रामकृष्ण नगर में रविवार की शाम एक बेटे ने अपनी मां पर पिस्तौल तानकर उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। इस घटना से परेशान आरोपी की बहन ने इसकी सूचना राम कृष्ण नगर थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक के पास से पिस्तौल और चार गोली बरामद हुई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
नशे में पहुंचा था घर
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार को देवनगर पिपरा निवासी दिलीप यादव (24) ने अपनी मां को आपसी घरेलू विवाद में बराबर धमकी दिया करता था। रविवार को दिलीप यादव शराब के नशे में अपने घर पहुंचा और अपनी मां के कर के सिर के ऊपर पिस्तौल रखकर उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। इसी बात को लेकर मां और बेटे के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गया। इस बात की सूचना दिलीप यादव की बहन ने रामकृष्ण नगर थाने को दे दी।
सूचना मिलने के बाद रामकृष्ण नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दिलीप यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और चार गोली बरामद किया है। घटना की पुष्टि करते हुए रामकृष्ण नगर थाना प्रभारी जहांगीर आलम ने बताया कि मामला आपसी घरेलू विवाद का है। उन्होंने बताया कि दिलीप यादव के मां के लिखित शिकायत के बाद पुलिस दिलीप यादव पर कानूनी कार्रवाई करके जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
Source link