पटना44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दुर्घटना में क्षतिग्रस्त मंत्री की गाड़ी।
पटना के नौबतपुर मुख्य मार्ग पर शनिवार को बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस मामले को लेकर नौबतपुर मुख्य मार्ग पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मंत्री की गाड़ी में ठोकर मारने वाले पिकअप को जब्त कर लिया है। पुलिस ने पिकअप के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

दुर्घटना में क्षतिग्रस्त पंचायती राज मंत्री की गाड़ी।
जानकारी के अनुसार मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम की गाड़ी सासाराम से पटना लौट रही थी। इसी क्रम में पटना से विक्रम की ओर जा रही एक पिकअप ने मंत्री की गाड़ी को सामने से ठोकर मार दी। धक्का लगते ही गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम पूरी तरह सुरक्षित हैं।
इधर सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। लोगों ने इसकी सूचना नौबतपुर थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया।

इसी पिकअप से हुई थी टक्कर।
क्या कहते हैं एसडीपीओ
मामले में नौबतपुर एसडीपीओ विक्रम सिहाग ने बताया कि गाड़ी में मंत्री खुद सवार थे। उन्होंने बताया कि ठोकर मारने वाले पिकअप वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पिकअप वाहन पर आलू-प्याज लदा था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मंत्री की गाड़ी को दुरुस्त करने के लिए शोरूम में भेजा गया है।
Source link