पटना21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस की गिरफ्त में बदमाश मनोज।
जक्कनपुर पुलिस ने एक शख्स को लोडेड कट्टा के साथ अरेस्ट किया है। जक्कनपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चांदपुर बेला में कुछ बदमाश अपराध की साजिश रच रहे हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख कुछ बदमाश भाग निकले लेकिन एक अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा।
तलाशी में बदमाश के पास से लोडेड देसी कट्टा बरामद हुआ है। पकड़े गए बदमाश का नाम मनोज प्रसाद है जो कि चांदपुर बेला का ही रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि बदमाश मजदूरी करता है। पुलिस के मुताबिक मनोज का कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है। हालांकि, पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है कि पकड़े गए बदमाश के पास हथियार कहां से आया और इसके साथ कौन-कौन हैं।
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाश के अन्य साथियों की जानकारी मिलने के बाद उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।
Source link