पटना में सड़क हादसा, दो की मौत: ऑटो रिजर्व कर पूजा करने निकली थी 5 महिलाएं, तेज रफ्तार हाइवा ने मारी टक्कर

Bihar

पटना10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घटना की जानकारी मिलने पर रोते बिलखते परिजन।

पटना में मंगलवार को तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार दो महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, तीन अन्य महिला और ऑटो ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। हादसा जिले के फतुहा थानाक्षेत्र के दौलतपुर मेट्रो स्टॉक यार्ड के समीप हुआ।

घटना के बाद सभी घायल को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। मृतकों की पहचान पटना के जक्कनपुर निवासी 54 वर्षीय नविता देवी और उसी मोहल्ले की रहने वाली 35 वर्षीय मधु कुमारी के रूप में की गई है।

हादसे से जुड़ी जानकारी लेती स्थानीय पुलिस।

हादसे से जुड़ी जानकारी लेती स्थानीय पुलिस।

बताया जा रहा कि मोहल्ले की पांच महिलाएं ऑटो रिजर्व कर जक्कनपुर से करौटा जगदंबा स्थान पूजा करने जा रही थी। इसी दौरान फतुहा थाना क्षेत्र के दौलतपुर मेट्रो स्टॉक यार्ड के समीप फोरलेन पर एक बेलगाम हाइवा ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो सवार नविता देवी और मधु कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं दुर्घटना में तीन अन्य महिलाएं और ऑटो ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद हाईवा ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार होने में सफल हो गया। घटना के संबंध में पूछे जाने पर मृतका मधु कुमारी के पति विवेक कुमार ने बताया कि सभी लोग ऑटो रिजर्व कर पूजा करने जक्कनपुर से करौटा जगदंबा स्थान जा रहे थे, इसी दौरान बीच रास्ते में ही बड़ा हादसा हो गया।

मौके पर मौजूद फतुहा थाने के दारोगा शिवपूजन कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए हादसे में दो लोगों के मौत की पुष्टि की है। दारोगा ने बताया की तीन अन्य घायल महिलाओं का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है, वहीं ऑटो ड्राइवर का एनएमसीएच में इलाज चल रहा है। घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *