पटियाला5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पटियाला जेल के बाहर की फोटो।
केंद्रीय जेल पटियाला में सख्ती के बावजूद नशा व फोन बरामदगी का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। एक बार फिर जेल के दीवार पार से अनजान लोगों ने एक नशे का पैकेट जेल के अंदर फेंक दिया। हालांकि यह पैकेट जेल के अधिकारियों ने गश्त के दौरान कब्जे में कर लिया लेकिन पैकेट फेंकने व हासिल करने वाले के बारे में सुराग नहीं लग पाया है। इस मामले में त्रिपड़ी थाना की पुलिस ने जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट सुरजीत सिंह के बयान पर केस दर्ज कर लिया है।
इनके अनुसार भट्टा बैरक से मिला पैकेट बरामद करने के बाद इसकी
Source link