पटियाला9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कनाडा में मारे गए युवक के परिवार से बातचीत करते हुए मंत्री जौड़ामाजरा।
बीते दिन कनाडा में हार्ट अटैक की वजह से जान गंवाने वाले समाना के गांव खेड़की के युवा गुरविंदर सिंह के परिवार से दुख सांझा करने के लिए राज्य के सूचना और लोक संपर्क मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा पहुंचे। परिवार से मिलकर उन्होंने दुख व्यक्त किया और कहा कि किसी भी नौजवान का इस तरह से बेवक्त चले जाना माता पिता के लिए बेहद दुखद और कभी न पूरा होने वाला घाटा है। मंत्री ने परिवार को बनती मदद सा आश्वासन दिया है।
मंत्री ने गुरविंदर के पिता जरनैल सिंह व बाकी परिवार के
Source link