पटियाला6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पंजाब के पटियाला स्थित पातड़ां में कैश कलेक्टर की आंखों में मिर्च डाल कैश बैग लेकर भागने वाले तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पातड़ा थाना इंचार्ज व उनकी टीम ने इन तीनों को काबू करने के बाद लूटी गई रकम से 10 हजार रुपए और बाइक बरामद की है।
एसएसपी वरुण शर्मा ने मंगलवार को खुलासा कर बताया कि लूट की घटना के चार दिनों में ही पुलिस ने केस हल कर तीनों आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। गिरोह का मुखिया पवनदीप सिंह नामक आरोपी है, जिसने लूट की साजिश रची थी। 7 सितंबर को दो लाख 33 हजार रुपए कैश लूटने के बाद आरोपी संगरूर इलाके में फरार हो गए थे। लेकिन पुलिस ने इन तीनों की पहचान करने के बाद पकड़ लिया।
पवनदीप के खिलाफ विभिन्न धाराओं में 7 केस दर्ज
एसएसपी ने बताया कि लूट को अंजाम देने वाले पवनदीप सिंह उर्फ पम्मा निवासी पातड़ा, रोमी कुमार वार्ड नंबर 9 पातड़ां व सहजपाल सिंह उर्फ सहज निवासी डेरा नवांगांव संगरूर को पकड़ लिया है। इन लोगों ने काव्या संगला की आंखों में मिर्च डालने के बाद उससे कैश बैग छीना था। आरोपी पवनदीप सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत सात मामले दर्ज हैं। रोमी व सहज का पहला जुर्म था।
Source link