पटियाला2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो।
पटियाला के समाना में अग्रवाल कालोनी में बहस के बाद एक गुट ने छत से फायरिंग कर दी, जिस वजह से 2 लोगों के गोली के छर्रे लगे हैं। हमले में जख्मी हुए लोगों को समाना के बाद राजिंदरा अस्पताल पटियाला में दाखिल करवाया है। जख्मी गुणतासपाल सिंह निवासी मलकाना पत्ती समाना के बयान लेने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। छर्रे लगने से शिकायतकर्ता के अलावा भगवंत पाल जख्मी हुआ है। इस मामले में सरबजीत कौर, गुरलाल सिंह, गुरमीत सिंह, सरबजीत सिंह, हरबंस सिंह, दविंदर सिंह, जोगा सिंह निवासी अग्रवाल कालोनी, चार अनजान लोगों पर केस दर्ज किया है।
बहस के बाद हुई फायरिंग
गुणतासपाल के अनुसार 16 सितंबर को शाम छह बजे वह अपने दोस्त भगवंतपाल, जौरावर व अन्य दोस्तों के साथ अग्रवाल कालोनी गया था। इस कालोनी में उसकी जमीन है, जिसे कब्जा न होने से बचाने के लिए वह गेट लगाने की तैयारी में था। सभी दोस्त मौके पर खड़े होकर सलाह कर रहे थे कि सरबजीत कौर व उसके साथ आई एक महिला ने बहस शुरू कर दी। शोर सुनकर गुरलाल अपने एक अन्य साथी के साथ आया, जो बहस के बाद वापस लौटे।
कुछ देर के बाद इन सभी आरोपियों ने छत से फायर करने शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान गोली के छर्रे गुणतासपाल के सिर पर व भगवंतपाल के आंख के नजदीक लगने पर वह यह जख्मी हो गए। किसी तरह से खुद को बचाते हुए मौके से भागे यह लोग पहले समाना अस्पताल पहुंचे, जहां से इन्हें पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में रेफर कर दिया।
Source link