भोपाल23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खजूरी इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने शनिवार की रात को घर में रखा जहर पी लिया था। इलाज के दौरान सोमवार तड़के उनकी मौत हो गई। उनकी दूसरी पत्नी आठ महीने पहले घर से लापता हो गई थीं। मृतक के बेटे का आरोप है कि गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने मां को नहीं तलाशा। वह अपने साथ करीब चार-पांच लाख रुपए केश और सोने चांदी के जेवरात तथा एफडी के पेपर सहित 20-25 लाख रुपए का माल ले गई हैं। व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है। शव को पीएम के बाद सोमवार की दोपहर को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
गांव में खेती किसानी करते थे
शिवचरण मेवाड़ा (58) पुत्र रामलाल मेवाड़ा खजूरी गांव के रहने वाले थे। वह खेती किसानी के साथ ही बोरवेल में फंसी मशीने निकाने का काम करते थे। उनके बेटे धर्मेंद्र मेवाड़ा ने बताया कि मां आठ महीने पहले रहस्यमय हालातों में लापता हो गई थीं। उनकी गुमशुदगी खजूरी थाने में दर्ज कराई थी। मां साथ में चार पांच लाख रुपए की नकदी और सोने चांदी के जेवरात सहित एफडी व अन्य पेपर सहित 20-25 लाख रुपए का सामान ले गई हैं।
संदेही से पूछताछ तक नहीं की
धर्मेंद्र का कहना है कि इस मामले में हमने एक संदेही का नाम थाने में दर्ज कराया था। केस की जांच लालजी मिश्रा कर रहे थे। उनको सामान ले जाने के तमाम प्रमाण दिये थे। जिस संदेही का नाम हमने थाने में लिखवाया था, उसी के साथ मां हैं। इस बात की पुख्ता जानकारी हमें मिली। पुलिस को बताया कि संदेही युवक और मां पीथमपुर में रह रही हैं। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसका नंबर चालू था, पूछताछ के लिए तक नहीं बुलाया। उल्टा पुलिस हमसे कहती थी परेशान मत हो, जो उसका हक था वह ले गई है।
मकान पर कब्जा करना चाहते थे लोग
मां को जिस युवक द्वारा लेने जाने का संदेह है उसके परिजन पूर्व में घर आए थे। उन्होंने घर खाली करने की धमकी दी थी, क्योंकि मां के नाम था। इस कारण वे मकान पर कब्जा करना चाहते थे। इस दौरान पुलिस भी उनके साथ थी। पुलिस की मौजूदगी में उन लोगों ने विवाद किया था।
मृतक के हैं पांच बच्चे
धर्मेंद्र ने के मुताबिक मां के जाने के बाद से ही पिता परेशान रहने लगे थे। घर में रखी रकम उन्हें जमीन बेचने के बाद मिली थी, जो मां लेकर चंपत हो गई। बेटे का आरोप है कि मां के ही कारण पिता ने जान दी है। पिता ने दो शादियां की थीं। पहली पत्नी के निधन के बाद उनकी मां से पिता ने विवाह किया था। हम कुल पांच भाई बहन है, पहली मां से एक बेटी तथा बेटा, दूसरी मां से मैं और दो भाई हैं।
पुलिस ने यह बताया
मामले की जांच कर रहे एएसआई बाबूलाल वर्मा का कहना है प्रारंभिक जांच में पत्नी के लापता होने से दुखी रहने के कारण सुसाइड की बात सामने आ रही है। उनकी पत्नी की गुमशुदगी कायम है। परिजनों के डिटेल बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं। उनके डिटेल बयानों के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Source link