श्योपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नगर के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र युवा संघर्ष समिति के द्वारा अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को कॉलेज प्राचार्य को आवेदन दिया एवं कॉलेज के मुख्य दरवाजे पर बैठकर प्रदर्शन भी किया। छात्र युवा समिति के सदस्यों ने बताया कि वे पिछले 3 माह से अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर पीजी कॉलेज प्रबंधन के सामने आंदोलन करते आ रहे हैं, उनके द्वारा महाविद्यालय में अपनी मांगों को लेकर कभी तालाबंदी तो कभी धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, ताकि कॉलेज प्रबंधन उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरी करे, इसके बाद भी प्रबंधन के द्वारा उनकी मांगे स्वीकार नहीं की जा रहीं है।
मंगलवार को छात्रों के द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया कि अब सीमित समय सीमा में उनकी 7 सूत्री मांग पूरी नहीं होती है तो छात्र युवा संघर्ष समिति उग्र आंदोलन करेगी। छात्र युवा समिति ने अपनी प्रमुख मांगों में बताया कि कॉलेज प्रबंधन के द्वारा पार्किंग एरिया में सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाना चाहिए ताकि कॉलेज में हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके एवं कॉलेज के मुख्य गेट पर सुरक्षा कर्मी भी तैनात होना चाहिए।
छात्रों ने आवेदन में कहा कि वाहन परिसर का निर्माण पिछले कई दिनों से अधूरा पड़ा है प्रबंधन के द्वारा उसे जल्द से जल्द पूरा कराया जाए। छात्रों के द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया कि पीजी कॉलेज में जरूरत के हिसाब से जनरेटर लगाए जाए एवं उन्हें चालू भी किया जाए। जिससे छात्र-छात्राएं ऑनलाइन संबधित कार्य समय पर पूरा कर सकें।
Source link