प्रतापगढ़19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- सामान्य ज्ञान के सवालों में उलझन की संभवना, शिकायत दर्ज कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं
गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा 21 मई को आयोजित करवाई गई पीटीईटी परीक्षा के सभी प्रश्नपत्रों की आंसर-की सोमवार को जारी कर दी गई। आंसर-की को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
परीक्षार्थी जीजीटीयू की साइट और पीटीईटी की वेबसाइट से आंसर-की देख सकते हैं। सही उत्तर को पीले रंग से हाईलाइट किया गया है। 24 मई से ऑब्जेक्शन जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी। कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी ने बताया कि परीक्षार्थी आंसर-की से खुद द्वारा हल किए पेपर का मिलान एवं हल कर सकेंगे। परीक्षार्थी किसी भी पेपर के प्रश्न या उत्तर पर 24 से 26 मई तक पीटीईटी की साइट पर आपत्ति दर्ज करवा सकेगा।
पीटीईटी के जरिए प्रदेशभर की 1400 कॉलेजों में अभ्यर्थियों को दो वर्षीय बीएड और 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में प्रवेश मिलेगा। च्वाइस व मैरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को कॉलेज अलॉट होंगे। दरअसल, आपत्ति दर्ज कराने वाले अभ्यर्थी को आपत्ति वाले प्रश्न या आपत्ति वाले उत्तर के लिए खुद से किसी प्रामाणिक पुस्तक या स्रोत का पूरा सन्दर्भ प्रमाण के रूप में प्रस्तुत करना होगा।
प्रमाण रूप में जिस पुस्तक या स्रोत का उल्लेख किया जा रहा है, उसका पूरा विवरण देना होगा। इसमें, पुस्तक का नाम, लेखक का नाम, प्रकाशक पूरा विवरण, प्रकाशन वर्ष, पेज नम्बर सहित उल्लेख करना होगा।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, किसी भी स्थिति में सेकेंडरी स्रोत अर्थात पासबुक, गाइड, अप्रामाणिक नोट्स को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि रविवार को पीटीईटी की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस दौरान बच्चों में उत्साह देखा गया। वहीं बच्चों ने आंसर की जारी होते ही एक दूसरे से मिलान शुरू किया।
प्रत्येक आपत्ति के लिए देना होगा 100 रुपए शुल्क
ऑब्जेक्शन प्रोसेस में प्रत्येक ऑब्जेक्शन पर परीक्षार्थी को निर्धारित तिथि में 100 रुपए शुल्क प्रति ऑब्जेक्शन ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर ही जमा कराना होगा। किसी भी प्रकार की परिवेदना को निर्धारित मेल स्वीकार नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि अगर किसी अभ्यर्थी को आंसर की से जुड़ा को ऑब्जेक्शन या शिकायत हो तो वो एक प्रोसेस से अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। वहीं वेबसाइट पर शिकायत दर्ज नहीं कराने की स्थिति में उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाएगा। जिसके जिम्मेदार अभ्यर्थी खुद ही होंगे।
जिले में 36 केंद्रो पर 12636 ने दिया था एग्जाम
दो वर्षीय बीएड और 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड में प्रवेश के लिए आयोजित हुई पीटीईटी परीक्षा में रविवार को जिले में 36 केंद्रों पर 12636 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। पेपर बॉक्स को खोलने के लिए पासवर्ड सिस्टम अपनाया गया था।
अभ्यर्थियों के अनुसार सामान्य ज्ञान के सवाल उलझाने वाले थे। इनमें कई सवालों पर आपत्ति हो सकती है। जिसके लिए विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराने का विकल्प है। जहां सुनवाई की जाएगी।
Source link