पुरानी रंजिश को लेकर हत्या: रीवा के जवा में कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ किए 8 प्रहार, मर्डर कर जेल गया, लौटा तो खुद मर गया

MP

रीवा4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रीवा जिले के जवा थाना अंतर्गत नेगुरा गांव में कुल्हाड़ी से काटकर एक युवक की हत्या कर दी गई। सुबह ग्रामीणों ने लाश पड़ी हुई देख पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक की शिनाख्त की। इसके बाद शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा भेजवाया। अंधी हत्या को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए एफएसएल यूनिट को बुलाया।

जहां सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट के प्रभारी डॉ. आरपी शुक्ला अपनी टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जाहिर की है। फिलहाल फॉरेंसिक टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए है। इधर जवा पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। साथ ही अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। दबी जुबान चर्चा है कि पुलिस ने संदेही आरोपी को उठा लिया है। पूछताछ जारी है।

संदिग्ध हालत में लाश मिली

मिली जानकारी के मुताबिक 25 मई की सुबह निर्देश मिश्रा पुत्र बालमुकुंद मिश्रा 24 वर्ष निवासी नेगूरा की संदिग्ध हालत में लाश मिली। घटनास्थल की जांच में पता चला कि अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। सिर में कुल्हाड़ी के कई गंभीर घाव है। ऐसा प्रतीत हुआ है कि अज्ञात लोगों ने घेर कर मारा है। दावा है कि युवक की हत्या पुरानी रंजिश को लेकर हुई है।

हाल ही में जेल से लौटा था मृतक
ग्रामीणों में चर्चा है कि मृतक निर्देश मिश्रा हाल में ही जेल से बाहर आया है। उसने एक साल पहले एक युवक की हत्या की थी। आशंका है कि बदले की भावना से फरियादी पक्ष ने वारदात की है। हालांकि पुलिस मर्डर मिस्ट्री को लेकर चुप्पी साधी हुई है। क्योंकि वारदात में कई लोगों के शामिल होने की आशंका है। जिस तरह सिर में गंभीर घाव है। ऐसा लग रहा है कि दौड़ा दौड़ा कर हमला किया गया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *