नालंदा38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक की फाइल फोटो।
नालंदा में रविवार की सुबह सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मामला दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू बायपास समस्ती गांव के पास का है।
मृतक की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र के कादिर बीघा अलीनगर गांव निवासी अवध पासवान के 15 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में की गई है। जबकि जख्मी की पहचान गिरियक थाना क्षेत्र अंतर्गत भदैया गांव निवासी स्वर्गीय रविंद्र पासवान के पुत्र गोपाल पासवान के रूप में की गई है। दोनों आपस मे ममेरे-फुफेरे भाई हैं।
मृतक के चाचा ने बताया कि दोनों भाई पैदल गांव से राजा कुआं स्थित संत बाबा के पास पूजा करने के लिए जा रहे थे। तभी समस्ती गांव के पास अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। इस घटना में गौतम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गोपाल पासवान की गंभीर हालत को देखते हुए उसे स्थानीय लोगों की मदद से भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी में भर्ती कराया गया है।

रोते बिलखते परिजन
मौत की सूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल आए मृतक के परिजनों के चीत्कार से पूरा परिसर गमगीन हो गया। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। दीपनगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि सड़क हादसे में मौत की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची। शव को पोस्टमाॅर्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। जख्मी का इलाज विम्स पावापुरी में चल रहा है।
Source link