पूर्णियाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पूर्णिया में शराब तस्करी का एक अनोखा मामला सामने आया है। पुलिस के.नगर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की एक पिकअप गाड़ी से 72 कार्टन बीयर बरामद की है। तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए फलों के बीच में बीयर के कार्टन छिपाकर रखा था। इस दौरान वाहन चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

वाहन चेकिंग के दौरान बीयर बरामद
घटना के संबंध में के.नगर थाना प्रभारी मुकेश मिश्रा ने बताया कि एसपी आमिर जावेद के निर्देश पर नशा के सौदागरों के खिलाफ जिले में सघन जांच अभियान चलाई जा रही है। इसी क्रम में के.नगर पुलिस की टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। फोन पर गुप्त सूचना मिली कि बिना नंबर प्लेट के पिकअप वैन में फलों के बीच में छिपाकर अंग्रेजी शराब की खेप लाई जा रही है।
इसके बाद पुलिस की रात्रि गश्ती टीम ने वाहनों की तलाशी शुरू कर दी। इस दौरान बनभाग चूनापुर पंचायत के चूनापुर सड़क मार्ग पर गोआसी पावर ग्रिड के समीप खड़ी पिकअप वैन पर पुलिस की नजर पड़ी। जिसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गई। तालाशी के दौरान गाड़ी में रखे अनानास फल के बीच से बीयर की 1728 केन बरामद हुई।

पिकअप को पुलिस ने जब्त किया
पुलिस ने बताया कि पिकअप वैन पर कोई नंबर प्लेट नहीं था। फिलहाल पिकअप वैन समेत बीयर की खेप को पुलिस ने जब्त कर लिया है। बीयर की ये खेप किसकी है, इसे कौन और कहां से लाया जा रहा था। इन सभी बिंदुओं पर पुलिस टीम जांच कर रही है।
Source link