पूर्णिया में फायरिंग के आरोपी को कांग्रेस ने बनाया जिलाध्यक्ष: आदिवासियों पर फायरिंग का मामला, पप्पू यादव ने इसको बताया दुर्भाग्यपूर्ण

Bihar

पूर्णिया27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्णिया में बुधवार देर शाम जमीनी विवाद में आदिवासियों पर गोली चलाई जाती है। गोलीबारी में आदिवासी पक्ष की ओर से जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटू सिंह का नाम आता है। इसके कुछ देर बाद ही ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी नई दिल्ली से एक प्रेस रिलीज जारी की जाती है। जिसमें फायरिंग के आरोपी जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटू सिंह को पूर्णिया जिला का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया जाता है। कांग्रेस की ओर से जारी प्रेस रिलीज अब विवादों में आ गया है। गुरुवार को जमीनी विवाद में जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटू सिंह की ओर से चलाई गई गोली में घायल आदिवासी सूरज कुमार उरांव और उनके परिजनों से मुलाकात करने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पूर्णिया के जीएमसीएच पहुंचे। पप्पू यादव ने इस पूरे मामले पर कांग्रेस को घेरते हुए तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। वहीं आदिवासियों में भी इसे लेकर खासी नाराजगी है।

पप्पू यादव ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ जमीनी विवाद में जिला परिषद उपाध्यक्ष की ओर से आदिवासियों पर गोली चलवाई जाती है। दूसरी तरफ इस प्रकरण के कुछ ही देर बाद जिला परिषद उपाध्यक्ष को कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बनाया जाता है। राजनीत में जब तक ऐसे लोगों को अवसर दिया जाएगा। ऐसी घटनाएं होती ही रहेंगी।

जीएमसीच पहुंचकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने गोलीबारी में घायल सूरज कुमार उरांव से और उनके परिजनों से बातचीत की। इलाज का पूरा खर्च वहन करने की बात कही है। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने शहर के दलालों को चुनौती देते हुए कहा कि शहर के सारे दलाल एक तरफ खड़े हो जाएं और वे गरीबों और आदिवासियों के साथ खड़े रहेंगे और अकेले इनकी लड़ाई लडेंगे।

शहर के सदर थाना क्षेत्र के गुंडा चौक के समीप आदिवासियों और पूर्णिया जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटू सिंह के बीच हुई मारपीट और गोलीबारी मामले में खेद प्रकट करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में जमीनी विवाद के मामले में हिंसा की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे मामलों में अधिकारियों की गलतियां लगातार सामने आती रहती हैं। पूर्व एसपी दयाशंकर पर आरोप लगाते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जमीन के एक मामले में पूर्व एसपी ने बंगाल के घोष परिवार से 1 करोड़ रुपए लिए थे। जिसमें बंगाल की मुख्यमंत्री ममता देवी के हस्तक्षेप के बाद पूर्व एसपी पर कार्रवाई हुई। पटना के बाद पूर्णिया में जमीन दलाल तेजी से एक्टिव हुए हैं। गिद्ध की तरह दूसरों की जमीन पर हमेशा इनकी नजर रहती है। मौका मिलते ही ये दलाल बंदूक की नोक पर जमीन हड़पने में लग जाते हैं।

बता दें कि बुधवार देर शाम जमीनी विवाद को लेकर आदिवासियों और पूर्णिया जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटू सिंह के बीच जमकर लाठियां बरसी थी। आदिवासी पक्ष के मुताबिक जमीनी विवाद में जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटू सिंह की ओर से 10 राउंड फायरिंग हुई। इसमें से एक गोली आदिवासी युवक के हाथ में लगी थी। पुलिस ने भी गोलीबारी की पुष्टि की थी। वहीं आदिवासी पक्ष की ओर से हुए हमले में जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटू सिंह के भाई के सर पर गंभीर चोट आई थी।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *