पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकने पहुंचे कांग्रेसी: पटरी पर बैठकर किया विरोध-प्रदर्शन, 700 कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी

Chhattisgarh

पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकने पहुंचे कांग्रेसी:पटरी पर बैठकर किया विरोध-प्रदर्शन, 700 कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी

छत्तीसगढ़ में बुधवार को कांग्रेस ने रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया। पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन पर भी पहुंचे कार्यकर्ता।
 

छत्तीसगढ़ में बुधवार को कांग्रेस ने रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है। इसके तहत पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन पर भी कांग्रेसी रेल रोकने के लिए पहुंचे, हालांकि वे इसमें सफल नहीं हो पाए। पुलिस, RPF और GRP की टीम ने रेलवे स्टेशन के गेट पर ही उन्हें रोक दिया।

हालांकि बाद में ट्रेन के रवाना होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटरी पर बैठकर विरोध-प्रदर्शन किया। करीब 700 कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी भी दी है। छत्तीसगढ़ में ट्रेनों को लगातार कैंसिल करने और लेटलतीफी को लेकर बुधवार को कांग्रेस का प्रदेश भर में रेल रोको आंदोलन चल रहा है।

इधर इस आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने चेतावनी दी है कि अगर ट्रेन यातायात बाधित हुआ, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए आरपीएफ के साथ ही पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई है।

प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने स्टेशन मैनेजर को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने स्टेशन मैनेजर को ज्ञापन सौंपा।

बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता रेल रोको आंदोलन के तहत विरोध-प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन रेलवे स्टेशन के गेट पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई थी। प्रदर्शनकारियों को RPF और GRP ने वहीं पर रोक दिया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता गेट पर ही बैठकर नारेबाजी करते रहे।

पुलिस, RPF और GRP की टीम ने पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन के गेट पर ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक दिया।
पुलिस, RPF और GRP की टीम ने पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन के गेट पर ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक दिया।

इस दौरान बिलासपुर से इंदौर जा रही नर्मदा एक्सप्रेस बिना प्रभावित हुए आगे के लिए रवाना हो गई। ट्रेन के रवाना होने के बाद ही कांग्रेसी किसी तरह रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर पाए और पटरी पर सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए बैठ गए। रेल रोको आंदोलन की खानापूर्ति करने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता वापस चले गए।

ट्रेन के रवाना होने के बाद ही कांग्रेसी किसी तरह रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर पाए और पटरी पर सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए बैठ गए।
ट्रेन के रवाना होने के बाद ही कांग्रेसी किसी तरह रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर पाए और पटरी पर सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए बैठ गए।

इस विरोध-प्रदर्शन के दौरान मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव, नगर पालिका उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमन शर्मा सहित काफी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस बारे में मीडिया से बात करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने कहा कि अगर जल्द ही इस रूट पर यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हुआ, तो मालगाड़ी को भी यहां से नहीं जाने दिया जाएगा। वहीं प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने स्टेशन मैनेजर को ज्ञापन भी सौंपा।


छत्तीसगढ़ में बुधवार को कांग्रेस ने रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है। इसके तहत पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन पर भी कांग्रेसी रेल रोकने के लिए पहुंचे, हालांकि वे इसमें सफल नहीं हो पाए। पुलिस, RPF और GRP की टीम ने रेलवे स्टेशन के गेट पर ही उन्हें रोक दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *