पैसेंजर स्पेशल का परिचालन: पटना-झाझा मेमू पैसेंजर अब देवघर तक चलेगी

Bihar

पटनाकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो।

13 अक्टूबर से एक नई मेमू ट्रेन 03234/03233 झाझा-देवघर-झाझा मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन होगा। साथ ही 03273/03274 पटना-झाझा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल का मार्ग विस्तार देवघर तक किया जा रहा है। इस ट्रेन का पटना और झाझा के बीच समय और ठहराव पूर्ववत रहेगा। 03274 पटना-देवघर मेमू स्पेशल पटना से सुबह 9:55 बजे खुलकर शाम 4:05 बजे झाझा पहुंचेगी और वहां से 4:10 बजे खुलकर 4:15 बजे रजला, 4:21 बजे नरगंजो, 4:27 बजे घोरपारन, 4:34 बजे सिमुलतला, 4:39 बजे टेलवा बाजार, 4:46 बजे लाहाबन और 5:01 बजे जसीडीह में रुकते हुए 5:20 बजे देवघर पहुंचेगी।

03273 देवघर-पटना मेमू स्पेशल देवघर से सुबह 6:50 बजे खुलकर 7


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *