पॉलीटेक्निक सेमेस्टर परीक्षा परिणाम जारी: 66% स्टूडेंट्स हुए पास, उत्तर पुस्तिका में मोबाइल नंबर लिखने वाले 2504 छात्रों को मिले जीरो नंबर

UP

लखनऊ16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्राविधिक शिक्षा परिषद ने मंगलवार को सेमेस्टर रिजल्ट जारी कर दिए।

प्रदेश में राजकीय, एडेड व निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए हुई सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया। हालांकि परिणाम जारी होते ही प्राविधिक शिक्षा परिषद की साइट बैठ गई। देर शाम तक विद्यार्थी व कॉलेज परीक्षा परिणाम जानने के लिए परेशान रहे। वहीं कॉपी पर मोबाइल नंबर लिखने वाले 2504 छात्र-छात्राओं को संबंधित विषय में जीरो नंबर दिया गया है।

प्राविधिक शिक्षा विभाग ने जारी किया सेमेस्टर परीक्षा परिणाम

प्राविधिक शिक्षा विभाग ने जारी किया सेमेस्टर परीक्षा परिणाम

प्राविधिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष व प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग एम देवराज की अध्यक्षता में मंगलवार को परिषद की परीक्षा समिति की बैठक में सेमेस्टर परीक्षा जून-जुलाई 2023 का परिणाम घोषित किया गया। इसके अनुसार परीक्षा में 66.08% स्टूडेंट्स पास हुए। परीक्षा में 64.98% छात्र और 80.64% छात्राएं सफल रहीं। 28 जून से 26 जुलाई के बीच प्रदेश में 205 केंद्रों पर आयोजित सेमेस्टर परीक्षा में कुल 2 लाख 83 हजार 121 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे।

इसमें सेमेस्टर सिस्टम के 1 लाख 52 हजार 805, वार्षिक सिस्टम के 1 लाख 22 हजार 579 व विशेष बैक पेपर के 7 हजार 737 स्टूडेंट्स पंजीकृत थे। इसमें इंजीनियरिंग स्ट्रीम में एंबिशन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी वाराणसी के देवेश चतुर्वेदी ने सर्वाधिक 87.71% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं आरपीएस कॉलेज आफ फार्मेसी बाराबंकी के रितेश सिंह ने 87.91% अंकों के साथ फार्मेसी में प्रथम स्थान पाया।

नॉन इंजीनियरिंग शाखा में राजकीय महिला पालीटेक्निक लखनऊ की फैशन डिजाइनिंग व गारमेंट टेक्नोलॉजी ब्रांच की छात्रा श्रुति सिंह ने 87.8% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ नकल में 195 स्टूडेंट्स का परीक्षा परिणाम रोका गया है।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *