प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना: ब्रांडेड कंपनियों की तरह जूते बनाएंगे माेची, दर्जी फैशन डिजाइनर बन दिखाएंगे हुनर

Bihar

मुजफ्फरपुरएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अब माेची भी ब्रांडेड कंपनियों की तरह जूते बना सकेंगे। वहीं दर्जी फैशन डिजायन बनकर अपना हुनर दिखाएंगे। यह सब प्रधानमंत्री विश्वकर्मा याेजना के तहत हाेगा। देशभर के साथ बिहार के तीन जिलाें मुजफ्फरपुर, पटना व गया में पीएम विश्वकर्मा याेजना की लॉन्चिंग 17 सितंबर काे हाेगी। एलएस काॅलेज परिसर में हाेने वाले समाराेह में केंद्रीय फूड प्राेसेसिंग मंत्री पशुपति कुमार पारस मुख्य अतिथि हाेंगे। मुजफ्फरपुर में समाराेह के आयाेजन की जिम्मेवारी साेनपुर रेल मंडल काे दी गई है।

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की घोषणा बजट 2023-24 के दौरान की गई थी। योजना का नाम भगवान विश्वकर्मा के नाम पर रखा गया है। विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत तकरीबन 140 जातियां आती हैं। इन समुदाय से संबंध रखने वाले लोगों को इस योजना को हुनर निखारने का मौका दिया जाएगा। तकनीक सीखने में सहायता की जाएगी और साथ ही उन्हें आर्थिक सहायता भी केंद्र सरकार प्रदान करेगी।

मुजफ्फरपुर में योजना की लॉन्चिंग की जिम्मेवारी साेनपुर रेल मंडल काे साैंपी गई

ट्रेनिंग देने के साथ ही रोजगार के लिए लोन भी उपलब्ध कराएगी सरकार गाेशाला राेड स्थित एमएसएमई विकास संस्थान इस समाराेह में अग्रणी भूमिका निभाएगा। योजना के तहत मोची, बढ़ई, दर्जी, हलवाई, राजमिस्त्री, नाई व कुम्हार आदि शिल्पकारों को ट्रेनिंग व लोन उपलब्ध कराया जाएगा। ट्रेनिंग के लिए निबंधन शुरू हाे चुका है। निबंधन कराने के बाद माेची काे ब्रांडेड कंपनियों की तरह जूते-चप्पल बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

इसी तरह ट्रेनिंग लेकर फैशन डिजायन के ताैर पर दर्जी अपने हुनर से बुलंदियाें काे छू सकेंगे। सेविंग व बाल कटिंग की आधुनिक तकनीक व ताैर-तरीके से नाई काे लैस किया जाएगा। इसके लिए स्थानीय स्तर पर एमएसएमई विकास संस्थान की ओर से पहल की जाएगी।

इधर, मुशहरी के नाई लखिंद्र ठाकुर का विश्वकर्मा कौशल सम्मान के लिए चयन

केंद्र सरकार की ओर से 17 सितंबर काे नई दिल्ली में हाेने वाले विश्वकर्मा कौशल सम्मान समाराेह में जिले के मुशहरी के सूतिहारा अम्बा निवासी नाई लखिंद्र ठाकुर शामिल हाेंगे। लखिंद्र ठाकुर लंबे समय से गांव में लाेगाें की हजामत करते हैं। मुख्यालय के पत्र के आलाेक में गाेशाला राेड स्थित एमएसएमई विकास संस्थान ने लखिंद्र ठाकुर का नाम प्रस्ताव भेजा है। वे शुक्रवार काे नई दिल्ली के लिए रवाना हाेंगे। समाराेह में पीएम देशभर से चयनित डेढ़ दर्जन शिल्पकारों काे सम्मानित करेंगे।

इसमें लखिंद्र ठाकुर भी हाे सकते हैं। एमएसएमई विकास संस्थान के संयुक्त निदेशक ने बताया कि सरकार द्वारा विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरुआत की गई है। योजना के तहत आवश्यक ट्रेनिंग भी दी जाएगी और जिनके पास पूंजी नहीं है, उन्हें सरकार द्वारा लोन उपलब्ध करवाया जाएगा।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *