प्रयागराज24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रयागराज एक्सप्रेस में बुधवार को रेलवे की विजिलेंस टीम ने छापेमारी की ताे यहां बड़ा खुलासा हुआ। ट्रेन से शराब और 1.28 लाख रुपये के साथ ड्यूटी पर तैनात 2 टीटीई को गिरफ्तार कर लिया है। विजिलेंस की टीम ने दोनों टीटीई को अपने साथ ले गई। इस बड़ी कार्रवाई से रेलवे में खलबली मच गई। बताया जा रहा है कि यह टीटीई यात्रियों से अवैध वसूली करते थे और इसकी शिकायत लंबे समय से चल रही थी। विजिलेंस की टीम गोपनीय स्तर पर इसकी जांच पड़ताल कर रही थी। हालांकि अभी दोनों टीटीई का नाम गोपनीय रखा गया है। वहीं उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने वित्तीय अनयिमितताओं के चलते दोनों टीटीई को पकड़ा गया है। विजिलेंस में पूछताछ के बाद पता चलेगा कि पूरा मामला क्या है। इसके बाद दोषियों पर रेलवे की ओर से कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली से ही पीछा कर रही थी विजिलेंस की टीम
नई दिल्ली से प्रयागराज चलने वाली गाड़ी संख्या 12418 डाउन प्रयागराज एक्सप्रेस में मंगलवार की रात से ही विजिलेंस की टीम नजर रखी थी। विजिलेंस की टीम उसमें ड्यूटी करने वाले 2 टीटीई के आसपास चल रही थी। प्रयागराज आने तक वह टीटीई की प्रत्येक गतिविधियों की निगरानी की जा रही थी। रास्ते में ही शराब व रुपयो के बारे में जानकारी हो गई थी। जब ट्रेन बुधवार को प्रयागराज जंक्शन पर पहुंची तो ट्रेन में घेराबंदी बढ़ा दी गई, जिसकी भनक दोनों टीटीई को नहीं लगी। ज्योंहि ट्रेन जंक्शन पर खड़ी होती है वहां प्लेटफार्म पर दूसरी टीम पहले से खड़ी रहती है। दोनों टीटीई को दबोच लिया गया। तलाशी ली गई तो बैग से 1.28 लाख रुपये निकले। 11 शराब की बाेतलें भी उनके पास से मिली। रेलवे के बड़े अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
Source link