फतेहपुर में चला सड़क सुरक्षा अभियान: ट्रैफिक पुलिस ने 15 ई-रिक्शा किया सीज, 80 छोटे-बड़े वाहनों का काटा चालान, जुर्माना वसूला

UP

फतेहपुर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यूपी के फतेहपुर में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने 15 ई रिक्शा को सीज किया है। साथ ही ई रिक्शा, टैम्पो चालकों को निर्धारित सवारी लेकर चलने के लिए जागरूक किया गया। बाइक में 3 सवारी बैठाने और हेलमेट न पहनने सहित अन्य छोटे बड़े वाहनों का चालान काटने के साथ लाखों रुपए का जुर्माना लगाया है।

जिले में प्रदेश सरकार के आदेश पर यातायात प्रभारी मनोज कुमार सिंह और आरटीओ सुरेश चंद यादव ने संयुक्त रूप से अवैध टैक्सी, बस स्टैंड व अवैध वसूली के खिलाफ अभियान चलाया। लखनऊ बाईपास चौराहा पर संचालित अवैध ऑटो टैक्सी स्टैंड के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 ई रिक्शा को सीज कर दिया। इसके बाद टीम ने नउवाबाग के पास चेकिंग के दौरान बाइक में 3 सवारी और हेलमेट न पहनने पर 80 बाइक का चालान काटा और जुर्माना लगाया।

तीन सवारी बैठाकर जाते बाइक का चालान काटते ट्रैफिक पुलिस अधिकारी।

तीन सवारी बैठाकर जाते बाइक का चालान काटते ट्रैफिक पुलिस अधिकारी।

आरटीओ सुरेश चंद्र यादव ने बताया कि ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा में 4 सवारी और मैजिक व विक्रम टेम्पो में 5 से 7 सवारी लेकर चलने का परमिट जारी होता है। बड़ी बस में 54 सवारी, छोटी बस में 30 से 32 सवारी, कार में 5 लोग ही चल सकते हैं। उन्होंने कहा कि 17 मई से 31 मई तक अभियान के तहत अगर इससे अधिक सवारी लेकर वाहन चालक चलता मिलेगा तो कार्रवाई होगी।

यातायात प्रभारी मनोज सिंह ने बताया 15 ई रिक्शा को सीज किया गया और अन्य छोटे बड़े 80 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि विगत 16 मई को जहानाबाद थाना क्षेत्र के चिल्ली मोड़ के पास टैंकर ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दिया, जिसमें चालक सहित 10 लोगों की मौत हो गई थी। ऑटो में 4 से अधिक सवारी होने पर प्रदेश सरकार ने अवैध टैक्सी स्टैंड के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी किया है।

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *