फरीदकोट27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पंजाब के फरीदकोट जिले के जैतो थाना क्षेत्र में पड़ोसी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। पिता बच्चों को छोड़कर पत्नी को फैक्ट्री से लेने गया था। इस दौरान 2 आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जैतो पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी पत्नी बठिंडा धागा फैक्ट्री में काम करती है। घर में वह 14 साल की बड़ी बेटी, 12 साल की दूसरी बेटी व दस साल के बेटे को छोड़कर दरवाजे को बाहर से कुंडी लगाकर पत्नी को फैक्ट्री से लेने गया था। जब वह पत्नी को लेकर वापस आया तो बड़ी बेटी ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला सतनाम सिंह घर के अंदर दाखिल हो गया।
शराबी पी रहे आरोपी ने दी धमकी
बाहर दरवाजे पर हरबंश सिंह खड़ा रहा। इस दौरान आरोपी सतनाम सिंह द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। घटना से वह सभी बहुत परेशान हो उठे। इसका उलाहना देने के लिए जब वह आरोपी के घर गए तो शराब पी रहे आरोपी ने उनकी बात सुनने की जगह उल्टे उन्हें धमकियां दीं। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।
ASI जसवंत सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर सतनाम सिंह व हरबंश सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Source link