फरीदकोट6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से एक बार फिर मौसम सुहावना हो गया। आसमान में छाए बादल व चल रही हल्की हवाएं लोगों को सुखद अहसास करवा रही है। वीरवार की दोपहर फरीदकोट जिले का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियश जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियश रिकार्ड किया गया है।
मौसम विभाग द्वारा की गई भविष्यवाणी के अनुरूप बुधवार की रात्रि फरीदकोट जिले के अधिकांश हिस्सों में 20 मिनट तक मूसलाधार बारिश हुई, इस दौरान एक इंच तक गड्े भी पड़े, कई कारों के शीशे भी टूट जाने के समाचार मिले है। तेज हवाओं के कारण नीम, बैकेन, जामुन जैसे कई पेड़, होर्डिंग व बिजली के पोल टूट कर नीचे गिर गए है, जिसके कारण शहर व ग्रामीण हिस्साें में रात्रि में पांच घंटे और दिन में चार घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रही।
पांच दिन पहले भी फरीदकोट जिले 29.5 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई थी। एक बार फिर से बारिश होने और आसमान में बादलों के छाए रहने से प्रचंड़ गर्मी के मौसम में भी लोगों को गर्मी की परेशानी से नहीं जूझना पड़ रहा है। हालांकि मौसम विभाग द्वारा अाने वाले बुधवार तक ऐसे ही मौसम रहने की बात कही जा रही है।
पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिर्वसिटी के क्षेत्रीय कार्यालय फरीदकोट के मौसम विज्ञानी डा. सुधीर िमश्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर से सक्रिय होने से मौसम खुशनुमा हो गया है, और इसी के कारण ही बारिश भी हो रही है, और आने वाले चार-पांच दिनों तक बारिश की संभावना जताई जा रही है।

Source link