फरीदकोट7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

एक दिन के जिला शिक्षा अधिकारी बने बच्चे के साथ खड़े अफसर।
फरीदकोट में 4 साल का बच्चा एक दिन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी बना। बच्चे का बतौर जिला शिक्षा अधिकारी, विभाग के अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया और उसे कामकाज के बारे में बताया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक फरीदकोट मेवा सिंह सिद्धू उनके स्टाफ के सदस्य के चार साल के बेटे वीर इंद्रजोत सिंह बराड़ को एक दिन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा, फरीदकोट की कुर्सी पर बैठाया और बच्चे को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि बच्चे खूब पढ़-लिख कर भविष्य में बड़े अधिकारी बनें और वीर इंद्रजोत सिंह बराड़ को देखकर बच्चों का मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पहले से ही सरकारी स्कूलों को एमिनेंस स्कूल बनाकर बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि जिला फरीदकोट में 3 स्कूल ऑफ एमिनेंस बनाये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का लक्ष्य सिर्फ पंजाब के सभी बच्चों को शिक्षा देना नहीं है, बल्कि ऐसी शिक्षा देना है, जिससे वे पंजाब का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि जब से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने पंजाब सरकार बनाई है, तब से सरकार का मुख्य लक्ष्य शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाना रहा है।
उन्होंने कहा कि इन्हीं बच्चों को बड़ा होकर ऊंचे पदों पर आसीन होना है. सरकार की ओर से उन्हें शुरू से ही इसके लिए तैयार करने की कोशिश की जा रही है। इसी पहल के तहत सरकारी स्कूल के एक बच्चे को एक दिन के लिए डीईओ की कुर्सी पर बैठने का मौका दिया गया।
Source link