लुधियानाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- ऐसी भी सामने आई हैं गड़बड़ियां, सिफारिश पर पदोन्नति
भास्कर न्यूज | लुधियाना सीएम की घोषणा के बाद लोकल बॉडीज विभाग के डायरेक्टर ऑफिस से पंजाब के नगर निगमों, इंप्रूवमेंट ट्रस्टों, नगर कौसिलों और नगर पंचायतों को आदेश दिए गए थे कि तकनीकी सर्टीफिकेट को तस्दीकशुदा भेजा जाना यकीनी बनाया जाए।
मगर आदेशों की पालन नहीं हुआ है। अब लोकल बॉडीज विभाग ने फिर नोटिस जारी कर विभागों को आदेश दिए कि 30 दिन के अंदर अधीनस्त अधिकारियों व कर्मचारियों की शिक्षा, तकनीकी, जाति और अनुभव सर्टीफिकेट तस्दीक कराकर भेजना यकीनी बनाया जाए। गौर हो कि सीएम के पास एक शिकायत पहुंची है, जिसमें बताया गया कि फर्जी सर्टीफिकेट के आधार पर कई राजनीतिक और रसूखदारों के नजदीकियों ने सरकारी नौकरी और तरक्कियां ली हैं।
सीएम के आदेश पर सभी विभागों को आदेश जारी हुए थे कि दस्तावेज तस्दीक कराकर जांचे जाएं ताकि फर्जीवाड़ा करने वाले पकड़े जाएं। लोकल बॉडीज विभाग के सेक्रेटरी अजोय शर्मा ने आदेश जारी करते सभी डिस्टेंस मोड आधार पर तरक्की लेने को आए आवेदनों और डिस्टेंस मोड के जरिये डिग्री-डिप्लोमा करने वालों पर रोक लगा दी है। वहीं, यह भी आदेश जारी हुए थे कि जिन्हें तरक्कियां मिली हैं उन्हें स्टे आधार पर रिवर्स के आदेश हैं।
विभाग में ऐसी भी गड़बड़ियां सामने आई हैं कि नेताओं के रिश्तेदारों को गलत तरीके से तरक्कियां दी गई हैं। इलेक्ट्रीशियन की डिग्री या डिप्लोमा किया है, उसे प्रमोट कर मैकेनिकल से जुड़े विभाग में तरक्की दी गई है। एक शिकायत काउंसिल के क्लर्क मनप्रीत सिंह की तरफ से भी सीएम को की गई है।
Source link