भोपाल29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्यप्रदेश साइबर सेल ने फर्जी तरीके से जारी हुए मोबाइल नंबरों की जांच की शुरू की। पिछले कुछ सालों में 3 लाख से ज्यादा मोबाइल नंबर फर्जी तरीके से जारी हुए हैं। जिनका इस्तेमाल कर अपराधी साइबर फ्रॉड कर रहे हैं। जांच में एक ही व्यक्ति के नाम और फोटो पर दो हजार से ज्यादा सिम कार्ड जारी होने की जानकारी मिली। सायबर एवं उच्च तकनीकी अपराध थाना, भोपाल को जांच के आदेश दिए गए हैं।
अति. पुलिस महानिदेशक, राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय, योगेश देशमुख ने बताया कि सायबर सेल भोपाल को सूचना मिली कि मध्यप्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से बहुत बड़ी संख्या में फर्जी तरीके से सिम कार्ड जारी हुए हैं। कुछ चुनिंदा लोगों के नाम पर कई हजार सिम कार्ड जारी किए गए हैं। यह काम योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है। फर्जी तरीके से जारी हुए इन सिम कार्ड का उपयोग सायबर क्राइम में करने की संभावना को देखते हुए मामले की जांच सायबर एवं उच्च तकनीकी अपराध थाना, भोपाल द्वारा की जा रही है। मामले में फर्जी तरीके से सिम कार्ड को जारी करने वाले पी.ओ.एस एजेंटों के खिलाफ पुलिस जांच के लिए समन जारी कर रही है। प्रारंभिक जांच में सायबर सेल ने एक ही व्यक्ति के फोटो और नाम का इस्तेमाल कर 2000 से ज्यादा फर्जी सिम कार्ड इशू करने वाले करीब 50 पी.ओ.एस एजेंटों के खिलाफ पुलिस ने समन जारी किया है। इसके अलावा अन्य एजेंटों को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही ऐसे लोगों के खिलाफ भी समन जारी किया जाएगा।
Source link