फाजिल्का में 3 लुटेरों ने बैंक कर्मी को हथियार दिखा 71 हजार लूटे

Punjab

फाजिल्का8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अरनीवाला पुलिस ने बैंक कर्मचारी को हथियार दिखाकर 70728 रुपए लूटने वाले 3 अज्ञात लुटेरों पर मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी भजन दास ने बताया कि उन्हें जतिन बजाज निवासी गोबिंदगढ़ ने बयान दर्ज कराए थे कि वह उज्जीवन स्माल बैंक अबोहर में सीआरडी की पोस्ट पर काम करता है।

उनका बैंक महिलाओं के ग्रुप बनाकर लोन देता है और वह बैंक की किश्तें एकत्रित करता है। 15 सितंबर को वह बाइक (पीबी 79-7558) पर गांव ख्योवाला बोदला आया था। इस गांव में उनके 35 सदस्य हैं, जिनसे उसने 70728 रुपए किश्तों के एकत्रित किए।

बैग में उसका मोबाइलटैब, बायोमेट्रिक, रसीद बुक और 7 क्यूआर कोड, आई कार्ड, आईडीआर जिसमें सदस्यों की डिटेल लिखी हुई थी। दोपहर 1.30 बजे जब गांव ख्योवाला बोदला से अबोहर जा रहा था तो लुटेरों ने घेर लिया।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *