फिरोजपुर थाना सदर के बाहर किसानों ने किया प्रदर्शन: तस्करों पर कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों के साथ देने पहुंचे 11 संगठन

Punjab

फिरोजपुर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
थाना के बाहर धरने पर बैठे किसान। - Dainik Bhaskar

थाना के बाहर धरने पर बैठे किसान।

फिरोजपुर में नशा तस्करों पर कार्यवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ 11 किसान संगठनों द्वारा सोमवार को सदर थाने का घेराव किया गया। किसान संगठनों का कहना है कि पुलिस को नशा खत्म करने के लिए संभव कदम उठाने चाहिए। अन्यथा पंजाब से न तो नशा खत्म होगा और न ही नशा तस्कर। ऐसे में यदि अब भी पुलिस-प्रशासन की ओर से सरहदी गांव जल्लोके में नशा तस्करी करने आए पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं की जाती तो वह लोग सीएम आवास का घेराव करने को मजबूर हो होंगे।

किसान नेता अवतार सिंह महमा ने कहा- 4 दिन पहले सरहदी गांव में पंजाब पुलिस के एसआई और हवलदार की कार में हेरोइन बरामद हुई थी। उक्त घटना की अगली सुबह जालंधर देहाती के एसएसपी ने कहा कि दोनों पुलिस कर्मी तस्कर की निशानदेही पर हेरोइन की खेप की रिकवरी करने के लिए गए थे।

ऐसे में बड़ा सवाल उठ रहा है कि यदि दोनों पुलिस कर्मी हेरोइन की रिकवरी करने की गए थे, तो उन्हें रात्रि में कैसे ठीक लोकेशन का पता लगा। यहीं नहीं, जब वह ड्यूटी पर थे, तो उन्होंने अपने मुंह को छिपाने की कोशिश की। इसी तरह किसानों द्वारा पुलिस की कार्रवाई पर कई सवाल खड़े किए गए।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *