फरीदकोट9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मृतका नवनीत कौर का फाइल फोटो।
पंजाब के फिरोजपुर में कॉलेज से पढ़ाकर लौट रही प्रोफेसर की स्कूटी को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। जिससे प्रोफेसर नीचे गिर गई। इस दौरान ट्रैक्टर का पिछला टायर प्रोफेसर के सिर पर चढ़ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
फिरोजपुर शहर स्थित गुरू नानक देव कॉलेज में कॉमर्स की प्रोफेसर 32 वर्षीय नवनीत कौर आज पढ़ाने के बाद स्कूटी पर घर लौट रही थी। कासूबेगू के नजदीक लापरवाही से चलाते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। मृतका के भाई गगनदीप सिंह निवासी कासूबेगू ने बताया कि उनकी बहन गुरू नानक देव कॉलेज में पिछले सात साल से पढ़ा रही थी।
शिक्षा के माध्यम से बदलाव की बात करती थी बहन
उसकी शादी भी तय थी, जो कि अगले तीन से चार महीने के बीच होनी थी। कहा कि हादसे में उन्हें पारिवारिक नुकसान तो पहुंचा ही है। साथ में समाज ने एक कुशल शिक्षिका को खो दिया। कहा कि उनकी बहन शुरू से ही पढ़ने में अव्वल रही है। वह हमेशा शिक्षा के माध्यम से बदलाव की बात करती थी।
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
घटना की शिकायत पर थाना कुलगढ़ी पुलिस के ASI बलबीर सिंह ने बताया कि आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।
Source link