फिरोजपुर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो।
फिरोजपुर के गुरूहरसहाय कस्बे के नजदीक एक व्यक्ति द्वारा रेलगाड़ी के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी, हालांकि घटना स्थल के नजदीक एक लावरिश हालत में मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आत्महत्या करने के लिए उक्त अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने अपना सिर रेलवे ट्रैक पर रख दिया था। जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया था। यह हादसा दोपहर में फिरोजपुर-फाजिल्का रेल लाइन पर हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन फिरोजपुर से फाजिल्का की ओर जा रही थी। उक्त घटना के फोटो व वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है। हालांकि अभी तक मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए थे।
मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। जिसके बाद जांच के लिए तुरंत थाना जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतक की पहचान के लिए उसके चहरे की फोटो थानों में सर्कुलेट कर दी गई है। बरामद की गई बाइक की भी जांच की जा रही है। जिससे पता चल सके कि उक्त बाइक मृतक का ही है कि किसी और का।
Source link