फिरोजपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की फोटो।
फिरोजपुर पुलिस ने 2 आरोपियों को कुल 450 नशे की गोलियों समेत गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि इससे पहले हेरोइन का नशा काफी ज्यादा एरिया में प्रचलित था। मगर बीते कुछ दिनों से मेडिकल नशा ज्यादा बिकने लगा है। एएसआई रेशम सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपी लाडी निवासी गुरूहरसहाय मेडिकल नशा बेचने का आदी है। इसी सूचना के आधार पर आरोपी को 250 प्रतिबंधित नशे की गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया।
दूसरे मामले थाना कुलगढ़ी में सीआईए स्टाफ द्वारा दर्ज करवाया गया है, जिसमें सीआईए स्टाफ के एएसआई गुरचरन सिंह ने बताया कि आरोपी मनप्रीत सिंह निवासी फिरोजपुर को उस समय गिरफ्तार किया गया। जब आरोपी की भूमिका संदिग्ध दिखाई देने पर उसकी तलाशी ली गई तो, आरोपी के पास से 200 नशे की गोलियां बरामद हुई।
Source link