फिरोजपुर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इस गाड़ी में आए थे पुलिस कर्मचारी।
भारत-पाकिस्तान सरहद से सटे फिरोजपुर के गांव जल्लोके के पास कार में दो पुलिस कर्मचारी हेरोइन की तस्करी करने पहुंचे। इन्हें ग्रामीणों की सूचना पर बीएसएफ ने नाके के दौरा पकड़ लिया। कार में छुपाकर रखे गए हेरोइन के 2 पैकेट बरामद हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार पकड़े गए दोनों पुलिस कर्मियों को बीएसएफ पकड़कर अपने साथ ले गई है।
ग्रामीणों के अनुसार रात साढ़े आठ बजे के लगभग एक गाड़ी गांव के बाहर आई। जिसमें वर्दी में दो पुलिस कर्मी दिखाई दिए, जाे हेरोइन के पैकेट कार के अगले टायर के ऊपर छुपाते हुए दिखे। जिसके बाद वह वहां से चले गए।
कार से हेरोइन की बरामद
इसकी सूचना उन्होंने BSF को दी। इस पर BSF अधिकारियों ने ग्रामीणों को कहा कि वह कार को रोक कर रखें। वह लोग आ रहे हैं। थोड़ी देर बाद बीएसएफ व आर्मी के जवानों ने नाके पर कार को रोक लिया। जिसके बाद उन लोगों ने कार के बोनट में अगले टायर के ऊपर छुपाकर रखी गई हेरोइन बरामद की।
कार और पुलिस कर्मचारियों को साथ ले गई पुलिस
ग्रामीणों के अनुसार बीएसएफ जवान दोनों पुलिस कर्मियों को कार समेत बीएसएफ की सामेके चौकी पर ले गए हैं। कार का नंबर पीबी 08 बीपी 02324 है।
Source link