फिरोजपुर में 56 लाख की धोखाधड़ी: पैसे लेकर भी नहीं कराई जमीन की रजिस्ट्री, 2 महिलाओं समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR

Punjab

फिरोजपुर10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पंजाब के फिरोजपुर जिले में लाखों रुपए बयाना लेकर जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाने पर गुरुहरसाय पुलिस ने 2 महिलाओं समेत 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित द्वारा फरवरी 2023 में पुलिस के आला अधिकारियों को अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। उक्त शिकायत की जांच-पड़ताल के 3 महीने बाद मुकदमा दर्ज हुआ है।

ब्यान के रूप में दिए थे 56 लाख
पुलिस को दी शिकायत में 66 वर्षीय फरीदकोट के हरेन्द्रा नगर निवासी गुरमीत सिंह ने बताया है कि उसने जसवंत सिंह, दर्शन सिंह, गुरप्रीत कौर व कंवलप्रीत कौर से 151 कनाल 3 मरले जमीन का सौदा 90 लाख रुपए में किया था। इसके लिए बयाने के रूप में उन्होंने उक्त लोगों को 56 लाख रुपए दिए, परंतु तय समय पर आरोपियों ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाई।

जमा पूंजी या जमीन दिलाए पुलिस
कारण पूछने पर वे आनकानी करने लगे। पैसे भी वापस नहीं कर रहे हैं। ऐसे में अपने साथ हुई धोखाधड़ी को देखते हुए उन्होंने पुलिस के पास इंसाफ के लिए गुहार लगाई है। हालांकि अब जबकि पुलिस द्वारा आरोपियों को नामजद ताे कर लिया गया है, परंतु यह देखने वाली बात होगी कि उन्हें उनका पैसा या जमीन कब मिलती है, क्योंकि यहीं उनकी जमा पूंजी थी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *