फिरोजपुर39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फिरोजपुर रेलवे मंडल के बाहर की फोटो।
फिरोजपुर मंडल रेलवे के अंतर्गत पड़ने वाले जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर रिपेअर वर्क होने के कारण 14 से 19 सितंबर तक 24 रेल गाड़ियां प्रभावित रहेगी। इसमें से 14 रेल गाड़ियां रद्द रहेगी। जबकि 10 रेल-गाड़ियां आंशिक रूप से रद्द रहेगी। फिरोजपुर मंडल रेलवे से मिली सूचना के अनुसार जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर कई जगह से रिपेअर किया जाएगा। ऐसे में कुछ रेलगाड़ियों को रद्द करने के साथ आंशिक रूप से रद्द किया गया है। ऐसे में खासकर पंजाब व हरियाणा से होकर गुजरने वाली इन रेल गाड़ियों से आवाजाही करने वाले यात्रियों को नि:संदेह परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
रद्द होने वाली रेलगाड़ियां-
-12469 कानपुर सेंट्रल-जम्मूतवी -15 सितंबर
-12470 जम्मूतवी-कानपुर सेंट्रल-14 सितंबर
-12491 बरौनी-जम्मूतवी -17 सितंबर
-12492 जम्मूतवी-बरौनी -15 सितंबर
-12265 दिल्ली सराय रुहेला-जम्मूतवी -15 व 17 सितंबर
-12266 जम्मूतवी-दिल्ली सराय रुहेला -16 व 18 सितंबर
-12413 अजमेर-जम्मूतवी-15 से 19 सितंबर
-12413 जम्मूतवी-अजमेर-14 से 18 सितंबर
-14606 जम्मूतवी-हरिद्धार-17 सितंबर
-14605 हरिद्वार-जम्मूतवी-18 सितंबर
-04615 पठानकोट-ऊधमपुर-15 से 19 सितंबर
-04616 ऊधमपुर-पठानकोट -15 से 19 सितंबर
-06951 पठानकोट-ऊधमपुर-15,18 व 19 सितंबर
-06952 ऊधमपुर-पठानकोट-15,18 व 19 सितंबर
यहां से चलेगी-
-18102 जम्मूतवी-टाटा रेलगाड़ी अमृतसर से 16 व 18 सितंबर
-18310 जम्मूतवी-संभलपुर रेलगाड़ी अमृतसर से 17 व 10 सितंबर
-19224 जम्मूतवी-अहमदाबाद रेलगाड़ी पठानकोट से 16 से 19 सितंबर
-19225 जम्मूतवी-भगत की कोठी रेलगाड़ी पठानकोट से 15 से 18 सितंबर
-12238 जम्मूतवी-वाराणसी रेलगाड़ी पठानकोट कैंट से 15 से 19 सितंबर
Source link