फिरोजाबाद15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फिरोजाबाद में अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन।जगह-जगह फूंके गए सरकार के पुतले।
हापुड़ की घटना को लेकर पूरे प्रदेश भर के अधिवक्ताओं में रोष लगातार बढ़ रहा है। हड़ताल समाप्त होने का नाम नहीं ले रही। गुरुवार को अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलेभर की विभिन्न तहसीलों में सरकार का पुतला दहन किया। सदर तहसील में अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं एसपी सिटी ने उनके बीच खड़े होकर कहा कि अधिवक्ता भाइयों, तभी अधिवक्ताओं ने आवाज लगाई जिंदाबाद।
प्रतीकात्मक पुतले की रैली निकालकर पुतला दहन
फिरोजाबाद में हापुड़ की घटना के बाद विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज किसी न किसी रूप में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। गुरुवार को अधिवक्ताओं ने सदर तहसील में सरकार का प्रतीकात्मक पुतले की रैली निकालकर पुतला दहन किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इसी बीच पहुंचे एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा और सीओ सदर हीरालाल कनौजिया के सामने ही मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद एसपी सिटी ने हाथ उठाकर कहा अधिवक्ता भाइयो, तभी अधिवक्ताओं ने आवाज लगाई जिंदाबाद।

एसपी सिटी ने कहा कि अधिवक्ता भाइयों, तभी अधिवक्ताओं ने आवाज लगाई जिंदाबाद।
वहीं इसके साथ ही शिकोहाबाद और टूंडला तहसील में भी सरकार के पुतले फूंके गए। अधिवक्ताओं का कहना है कि सरकार हापुड़ की घटना के दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। जब तक वहां के डीएम और एससपी को नहीं हटाया जाएगा। अधिवक्ताओं पर लगाए गए मुकदमे वापस नहीं होंगे, तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
Source link