बक्सर के 2 अनुमंडल में अभी भी नाली-गली नहीं: महादलित आयोग के प्रदेश अध्यक्ष बोले-जल्द ठीक करेंगे, शुद्ध पेयजल कुछ लोगों के लिए सपना

Bihar

बक्सर36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बक्सर के समाहरणालय सभागार में महादलित आयोग के प्रदेश अध्यक्ष संतोष निराला पहुंचे और वहां समीक्षा बैठक की। बैठक से पहले महादलित बस्तियों का निरीक्षण करने के बाद सभागार में जिलाधिकारी समेत जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारियों के साथ जिले के महादलित बस्ती का फीडबैक लिया।

इस दौरान उन्होंने बताया कि इस समाज के लोगों के उत्थान के लिए राज्य सरकार के द्वारा दर्जनों योजनाएं चलाई जा रही हैं। लेकिन इन योजनाओं का लाभ उस समाज के लोगों को कितना मिल रहा है। इसकी समीक्षा करने एवं गति देने के लिए आज यह बैठक बुलाई गई है।

आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद की जाएगी

संतोष निराला ने कहा कि एक दिन हम लोगों ने बैठक किया जिसमें अयोग के सदस्य के साथ सचिव भी थे। जहां यह महसूस किया गया कि प्रदेश के तमाम छोटे-छोटे टोलों में रह रहे इस समाज के लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा कई योजना चलाई जा रही है। सात निश्चय योजना के तहत पक्की नाली, गली, से लेकर शुद्ध पेयजल के साथ ही स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए कई योजना चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों उनको वाहन उपलब्ध कराया जा रहा रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में बदलाव हो।

कुछ लोगों के लिए शुद्ध पेयजल सपना

वही जब संतोष निराला से यह पूछा गया कि, डुमरांव एवं बक्सर अनुमंडल में कई ऐसे गांव है जिसका अभी भी विकास नहीं हुआ है। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, इस बात की सूचना हमें भी है कि कई ऐसे गांव और टोला हैं जहां अभी भी पक्की नाली-गली का इंतजाम नहीं हो पाया है। शुद्ध पेयजल उनके लिए सपना है। राज्य सरकार के द्वारा जो सात निश्चय योजना चलाई जा रही है उसके तहत इन गांव और टोलों का विकास क्यों नही हो सका, इस बात की समीक्षा की जाएगी। जल्द से जल्द उसको दुरुस्त किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *