
युवक के शरीर पर पड़े चोट के निशान।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कोरबा में बच्चों के झगड़े में ‘बाहरी’ मुद्दा बन गया है। एक बच्चे ने दूसरे का पत्थर मारकर सिर फोड़ा तो पड़ोसी ने डंडे से उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा होने लगा। बात बढ़ी तो दोनों पक्ष थाने पहुंच गए। आरोप है कि वहां शिकायत करने पर बच्चे के पिता को बाहरी बताकर पुलिस चौकी में पीटा गया। थानेदार ने उसको बेल्ट से इतना पीटा की शरीर पर जख्म बन गए। मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र का है। वहीं पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र की एक बस्ती में उत्तर प्रदेश निवासी गुड्डू काफी सालों से रहा रहा है। उसके बच्चे का पड़ोस के एक बच्चे से झगड़ा हो गया। इस पर उसने पत्थर से गुड्डू के बेटे का सिर फोड़ दिया। बच्चा रोते हुए अपने घर पहुंचा और मां को बताया। इसके बाद उसने गुड्डू को इसकी जानकारी दी। गुड्डू उस समय बाजार में था। वहां से लौटा तो दूसरे लड़के की पिटाई करने डंडा लेकर पहुंच गया। लड़के को डंडा मारा तो उसकी मां झगड़ा करने पहुंच गई। पहले तो जमकर गाली-गलौत हुई। बात बढ़ी तो दोनों पक्ष थाने पहुंच गए।
गुड्डू का आरोप है कि सीएसईबी चौकी में पुलिस ने शिकायत नहीं ली। वहां मौजूद एक एएसआई ने पहले तो महिला से माफी मंगवाई। फिर चौकी के अंदर ले गया और बेल्ट से उसको जमकर पीटा। इसके चलते उसके हाथ में चोट आ गई। गुड्डू ने आरोप लगाया कि एएसआई ने उससे कहा कि तुम बाहर के रहने वाले हो और यहां आकर बस गए हो। तुम लोगों ने माहौल बिगाड़ दिया है। आरोप है कि इस दौरान 10 बेल्ट उसे मारी गई। फिलहाल उसने उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत करने की बात कही है।