- Hindi News
- Local
- Mp
- Balaghat
- The Promptness Of The Station In charge Could Not Even Save His Life, The Person Had Gone To Take A Bath.
बालाघाट24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
26 मई की शाम को घाट पर नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद तत्काल घाट पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी कमलसिंह गहलोत ने युवक को एम्बुलेंस ना आने पर अपनी कार में लेकर अस्पताल लाया। ताकि युवक की जान बच जाए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
चिकित्सक ने युवक को अस्पताल लाने पर चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मलाजखंड थाना अंतर्गत बाहकल निवासी युवक महेंद्र पिता धन्नालाल पंचेश्वर, मुख्यालय के भटेरा चौकी में रहकर, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वो 26 मई की शाम साथियों के साथ बजरंग घाट गया था।
यहां नहाते समय किनारे से नदी की गहराई शुरू हो जाने से जैसे ही वह नदी के किनारे से अंदर गया। वह डूबने लगा और देखते ही देखते गहरे पानी में समा गया। इसे किसी तरह उसके साथियों ने बाहर निकाला। इसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी कमलसिंह गहलोत उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के शव को सुरक्षित रूप से अस्पताल के मर्चुरी में रखवा दिया है। घटना के बाद परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई। युवक के शव का 27 मई को पीएम कराया जाएगा।
Source link