बठिंडा13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मौके से बरामद की गई चोरों की कार।
बठिंडा के पॉश एरिया में से एक माडल टाउन फेस-3 में घर के बाहर खड़ी वैगनआर गाड़ी चोरी हो गई। चोरी करने वाला व्यक्ति एक काले रंग की वैगनआर गाड़ी में आया और घर के बाहर ही खड़ी सिल्वर कलर की वैगनआर गाड़ी चुरा ले गया। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोर जिस काले रंग की गाड़ी में आया था, उसे वहीं पर छोड़ गया और उसकी बैटरी चुराकर ले गया।
बरामद कार भी चोरी की निकली
मिली जानकारी के अनुसार जिस कार को पुलिस ने मौके से बरामद किया है। जांच में पता चला कि उक्त कार भी चोरी की थी। पुलिस ने उक्त गाड़ी को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। माडल टाउन फेस-3 की कोठी नंबर 1170 के रहने नरेश भाद्ववाज ने बताया कि उन्होंने अपनी कार वैगन-आर घर के बाहर रात 8 बजे खड़ी थी। अगले दिन सुबह 9 बजे तब वो काम पर जाने के लिए बाहर आए तो देखा कि उनकी गाड़ी वहां पर मौजूद नहीं थी।
उन्होंने जब सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो देखा कि रात 2 बजे के करीब एक युवक काले रंग की वैगन-आर कार में आया और उसने काले रंग की गाड़ी से बैटरी निकालकर। पीड़ित की कार चोरी की और फरार हो गए।
Source link