बठिंडा पुलिस ने गिरफ्तार किए 4 नशा तस्कर: 50 ग्राम हेरोइन, 2 बाइक और ड्रग्स मनी बरामद, 2 केसों में हुई गिरफ्तारी

Punjab

बठिंडा5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी। - Dainik Bhaskar

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी।

बठिंडा के थाना कोतवाली की पुलिस ने 2 अलग-2 मामलों में नाकाबंदी कर 50 ग्राम हेरोइन के साथ 4 नशा तस्कर गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने 2 बाइक बरामद किया है। सभी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अर्शदीप सिंह और गुरप्रीत सिंह निवासी धोबियाना बस्ती को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान चेकिंग के लिए रोका था। जहां उससे करीब 25 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया था। जल्द दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

इसी तरह, थाना कोतवाली के एसआइ गुरिंदर सिंह ने भी स्थानीय अमरीक सिंह रोड पर की नाकाबंदी के दाैरान मोटरसाइकिल पर सवार सतनाम सिंह निवासी गुरु तेग बहादुर नगर, बठिंडा और विक्रम शर्मा निवासी लेहरा कालोनी बठिंडा को शक के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली। तो उनके पास से 25 ग्राम हेरोइन और 7 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद की।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *