बठिंडा में फर्जी IMEI नंबर लगा मोबाइल बिक्री: 3 दुकानदारों से 318 मोबाइल, 1100 मदरबोर्ड, 300 चार्जर और 100 बैटरियां बरामद

Punjab

बठिंडा3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस की तरफ से पकड़े गए आरोपी और उनसे बरामद किए गए मोबाइल। - Dainik Bhaskar

पुलिस की तरफ से पकड़े गए आरोपी और उनसे बरामद किए गए मोबाइल।

कबाड़ में बेचे मोबाइल खरीदकर उन्हें फर्जी IMEI नंबर के जरिए ब्रांडेड कंपनी का लोगो लगाकर बेचने के आरोप में पकड़े दुकानदारों से बड़ी बरामदगी हुई है। पुलिस ने आरोपी दुकानदारों से पूछताछ के बाद 318 मोबाइल, 1100 मदरबोर्ड, 300 मोबाइल चार्जर और 100 बैटरियां बरामद किए गए हैं।

गैंग के तीन लोगों को पुलिस ने बठिंडा के अजीत रोड व बाबा फरीद नगर से पकड़ा है। आरोपियों की पहचान सोहन लाल वासी अजीत रोड गली नंबर 6, मुनीश कुमार वासी गली नंबर 1/11 बाबा फरीद नगर बठिंडा व राजन नारंग वासी मंडी लाधुका जिला फाजिल्का के रूप में हुई है।

राजन नारंग भी इस समय बाबा फरीद नगर गली नंबर 2/2 में रह रहा था। बठिंडा के एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। जांच में जिसके नाम सामने आएंगे, सबको नामजद किया जाएगा।

ऐसे करते थे फर्जीवाड़ा
​​​​​​​
पुलिस की ओर से की गई जांच में यह बात सामने आई है कि ये लोग दिल्ली से बड़ी मात्रा में कबाड़ से छोटे की-पैड मोबाइल खरीदकर लाते थे। उसके बाद दिल्ली से ही मोबाइल को टैंपर्ड करने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक्स प्लेट लेकर आते थे। जिसमें ये मोबाइल को चलने लायक बनाकर उसकी सारी बॉडी बदल देते थे। फिर उसे नया जैसा बना देते थे। इसके बाद उस पर असली IMEI को मिटा कर खुद तैयार किया गया IMEI नंबर लगा देते थे।

250 से 300 में बेचते थे मोबाइल
ये लोग मोबाइल को नया बनाकर उसे बेचने के लिए उसके बॉक्स भी खुद ही तैयार करवाते थे। मोबाइल बाक्स पर भी नकली आईएमईआई नंबर लगाया जाता था। होलसेल में ये लोग 250-300 रुपए में मोबाइल बेचते थे जो आकर जाकर रिटेल में 800 से 1000 रुपए में बेचा जाता था। पता चला है कि ये लोग पूरे पंजाब में सप्लाई दे रहे थे।

बांग्लादेश और दिल्ली से लाते थे पार्ट्स
पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि ये लोग कबाड़ में खरीदे मोबाइल को नया बनाने के पार्ट्स बांग्लादेश से लेकर आते थे। इसके मदर बोर्ड और दूसरे पार्ट्स दिल्ली से लाए जाते थे। ​​​​​​​

समाज सेवी ने दी थी शिकायत
समाजसेवी सतिंदर कुमार की ओर से एक दुकान से मोबाइल फोन खरीदा गया था। उन्हें शक हुआ तो उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसकी पुलिस ने जांच की तो मोबाइल नकली पाए जाने के बाद सीआईए-2 ने दो जगहों पर रेड कर तीन लोगों को धर दबोचा। सीआईए-2 इंचार्ज करणदीप सिंह की अगुवाई में इन दुकानदारों को सीआईए-2 के एएसआई जरनैल सिंह व एएसआई कमलजोत ने पकड़ा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *