बठिंडा44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पंजाब के बठिंडा में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार एक व्यक्ति को रौंद दिया। हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गोनियाना रोड पर NFL टाउनशिप के पास हादसा हुआ। स्कूटी चालक मूलचंद (51) पुत्र बिरदी चंद निवासी हरदेव नगर के जान-पहचान वालों ने बताया कि वह काम पूरा कर स्कूटी से घर जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक की तेज लाइट आंखों पर पड़ने से वह देख नहीं पाया। वहीं, तेज रफ्तार ट्रक चालक मूलचंद को रौंदता हुआ फरार हो गया।
थाना थर्मल पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी के वालंटियर हर्षित चावला, साहिब सिंह एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। वहीं, थाना थर्मल पुलिस की प्राथमिक कार्रवाई के बाद शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
Source link