बदमाशों ने युवक के सिर में मारी सात गोली: कुछ दिन पहले जेल से निकला था, अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर की हत्या

Bihar

गयाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर की हत्या ।

गया में मंगलवार की देर शाम बाइक सवार एक युवक को हमलावरों ने गोली मार दी। बताया जा रहा है बाइक सवार युवक को बदमाशों ने सात गोली सिर में मारी ओर मौके से फरार हो गए। वहीं, सर में गोली लगने से युवक की मौत मौके पर ही हो गई।

आधा दर्जन मारी गोलियां, मौके पर ही तोड़ा दम

घटना जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के कलौआ मोड़ के पास घटी। मृतक की पहचान लहुवारी गांव के विनोद यादव उर्फ वीरू डॉन के रूप में हुई है। वीरू भी आपराधिक छवि का था जो कई मामलों में नामजद आरोपी था।

बताया जा रहा है कि डेढ़ महीना पहले ही वह जेल से छुटकर गांव आया था। बताया जाया रहा है रात के लगभग 8:30 बजे शोभ पुलिया के समीप उसे गोली मारी गई है। उसके सिर एवं छाती में लगभग आधा दर्जन गोलियां मारी गई। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वीरू की हत्या की खबर उसके गांव व घर परिवार में कोहराम मचा है।

जांच में जुटी पुलिस

मामले की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी रुपेश कुमार सुरक्षा बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया है। गौरतलब हो कि मृतक विनोद यादव उर्फ बीरू डॉन पर बिहार और झारखंड के कई थानों में एक दर्जन से ज्यादा लूटपाट के मामले दर्ज थे। इधर, घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है और कई बिंदुओं पर एक साथ जानकारी ली जा रही है। थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि जीटी रोड पर लगे सीसीटीवी ओर निजी मकानों व दुकानों में लगे सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की शिनाख्त की जायेगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *