बदायूं8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बदायूं में खेत में कई चिड़ियों के शव पड़े मिले।
बदायूं के अलापुर इलाके में तीन दर्जन से अधिक चिड़ियों की मंगलवार को मौत हो गई। उनके शव खेतिहर इलाके में पड़े मिले। वहीं इलाकाई लोगों को शक है कि एक मधुमक्खी प्लांट संचालक ने चिड़ियों को जहर देकर मारा है। मामले की जानकारी पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत चिड़ियों का पोस्टमार्टम कराने में लगी है ताकि मौत की वजह पता लग सके।
उसावां-म्याऊं रोड पर ईंट-भट्ठे के पास खेतों में मंगलवार सुबह गांव वालों को काफी तादाद में चिड़ियां पड़ी मिलीं। इनमें कुछ छटपटा रही थीं तो कुछ बेहोशी की हालत में थीं। गांव वालों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर जा पहुंची तो पता लगा कि तकरीबन 30 से 35 चिड़ियां मर चुकी थीं। कई चिड़ियां कुछ देर बाद उड़ भी गईं।
चिड़ियों का करा रहे पोस्टमॉर्टम
बताया जाता है कि गांव वालों को वहां के एक मधुमक्खी प्लांट संचालक पर शक है कि उसने चिड़ियों को कुछ जहरीला पदार्थ दिया है क्योंकि चिड़ियां उसकी मधुमक्खियां खा जाती थीं। इससे उसे घाटा हो रहा था। वन रेंजर अमित सोलंकी ने बताया कि मौके पर टीम लेकर पहुंचे हैं। फिलहाल चिड़ियों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद मौत की वजह पता लगेगी। अगर जहर पाया गया तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बदायूं में खेत में कई चिड़ियों के शव पड़े मिले।

मधुमक्खी प्लांट संचालक पर चिड़ियों को जहर देने की आशंका जताई जा रही है क्यूंकि चिड़ियां मधुमक्खियों को खा जाती थीं।
Source link