बदायूं28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
युवक की मौत के बाद गमगीन खड़े परिवार के लोग।
बदायूं में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। उसका शव नीम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। चर्चा है कि पिता के दूसरी शादी करने से क्षुब्ध होकर युवक ने आत्महत्या की है।
घटना थाना फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव पिसनहारी की है। यहां रहने वाले हंसराज के बेटे अखिलेश यादव (19) का शव गांव के बाहर खेतिहर इलाके में फंदे पर लटका मिला। अखिलेश सोमवार शाम से लापता था। ऐसे में आशंकित परिजन मौके पर पहुंचे और उसकी शिनाख्त कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया।
पहली मां की हो चुकी है मौत
बताया जाता है कि कुछ साल पहले उसकी मां की मौत हो गई थी। ऐसे में पिता हंसराज ने दूसरी शादी कर ली थी। इसी कारण उसकी पिता से नहीं बनती थी और वह घर से अलग रहने लगा था। चर्चा है कि इसी बात को लेकर उसकी पिता से नोकझोंक भी हुई थी। उसकी मौत की खबर पर सिचौली गांव से उसके ननिहाल वाले भी आ गए हैं। फिलहाल पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।
Source link