बदायूं39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बदायूं में 8 दिन पहले लापता हुए लड़के का सुराग लगाने में पुलिस फेल साबित रही। शुक्रवार को आक्रोशित परिजनों ने बिजनौर हाईवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। परिजन हाईवे पर बस के सामने लेट गए। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने तकरीबन घंटे भर परिजनों को समझाया। परिवार वालों से पुलिस की नोकझोंक भी हुई। हालांकि बाद में परिजन मान गए और हाईवे खाली किया।
थाना बिल्सी इलाके के गांव नगला डल्लू निवासी नेत्रपाल का बेटा केशव 18 मई की शाम तकरीबन पांच बजे गांव के अन्य बच्चों के साथ खेलने गया था। इसके बाद केशव वापस घर नहीं लौटा। रात होने पर परिजनों ने गांव में उसकी तलाश की, जबकि बाद में रिश्तेदार से लेकर परिचितों के यहां पता किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केशव की गुमशुदगी दर्ज कर ली। जबकि बाद में परिवार के लोगों ने तीन दिन पहले मंगलवार को एसएसपी दफ्तर पहुंचकर हंगामा भी किया। भीड़ को यहां भी कंट्रोल करने में अफसरों के पसीने छूट गए। सीओ बिल्सी चंद्रपाल सिंह ने दो दिन में केशव की सकुशल बरामदगी का आश्वासन भी दिया था।

ग्रामीणों और पुलिस की हुई नोंकझोंक।
पुलिस ने जल्द बरामदगी का दिया आश्वासन
तीसरे दिन भी केशव का कोई पता न लगने से परिजन बौखला गए और गांव वालों की मदद से हाईवे पर जाम लगा दिया। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस से परिजनों की झड़प भी हुई, लेकिन परिवार वाले रास्ते से नहीं हटे। गांव वालों ने भी पुलिस को देख आंखें तरेरीं तो पुलिस बैक फुट पर आ गई। बाद में पुलिस ने बमुश्किल परिवार वालों को समझाया और आश्वासन दिया कि जल्द ही केशव को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
मां का रो-रोकर बुरा हाल
बेटे के गायब होने से मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि पुलिस केवल आश्वासन ही दे रही है। अफसर लगातार कार्रवाई होने की बात कहते दिख रहे हैं, लेकिन बेटे का कोई पता नहीं लगा है। अगर जिम्मेदारों के बच्चे के साथ यह हुआ होता तो भी क्या आश्वासन के सहारे पुलिस वक्त काटती।
Source link